ड्रमंडगंज/हलिया(मीरजापुर)।
पुलिस चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज भरत लाल पाण्डेय को आये अभी तीन दिन ही व्यतीत हुए हैं किन्तु क्षेत्र में जुआड़ियों व शराबियों में दहशत का माहौल बन गया है। शाम व रात्रि में ड्रमंडगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की गस्त से अब अपराधियों व चोरों का ड्रमंडगंज क्षेत्र से पलायन निश्चित हो गया है।
मंगलवार को पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल नवागत चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज भरत लाल पाण्डेय से मिला था जिसमें बातचीत का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से अपराध का समाप्ति ही था। प्रतिनिधि मंडल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान दास गुप्त, उपाध्यक्ष राममूर्ति पाण्डेय, महामंत्री संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र केशरी,संगठन मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाशनाथ केशरी थे।
इसके पहले देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र कुमार,महोगढ़ी के ग्राम प्रधान एडवोकेट सुरेश केशरी, नरेन्द्र नारायण गुप्त एडवोकेट, अनिल केशरी, तथा डिम्पल शर्मा ने भी नवागत चौकी प्रभारी से मिलकर अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही थी। चौकी प्रभारी ने दो दिन में ही दिखा दिया कि अब अपराधियों का स्थान ड्रमंडगंज क्षेत्र नहीं बल्कि जेल ही होगा।