जन सरोकार

नगरपालिकाओं की विविध कार्ययोजनाओ पर विचार एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए बैठक संपन्न

0 सफाई कर्मचारियो की जबाबदेही तय एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश 

मीरजापुर।

15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-21 हेतु बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका परिसर मीरजापुर, चुनार, अहरौरा तथा नगर पंचायत कछवा की कार्ययोजनाओ हेतु विचार/वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के संर्दभ मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुयी।

नगर पालिका परिसर मीरजापुर के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था मे सुधार से सम्बन्धित मे कुल ग्यारह कार्य तथा सभी नलकूपो, मिनी नलकूपो, पाइपलाइन एवं हैण्डपम्प हेतु आवश्यक स्पेर्यस पार्ट को उपयोगिता आधारित क्रय किये जाने, कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सामग्रियो को क्रय किये जाने हेतु योजनाओ को स्वीकृति प्रदान की गयी।

नगर पालिका परिषद चुनार में जलापूर्ति व्यस्था के अन्तर्गत पाइप लाइन का विस्तार, हैण्डपम्प व नलकूप अधिष्ठापन का कार्य एवं गौरव पैलेस मे रेनहारवेस्टिंग का कार्य तथा सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट व्यवस्था के अन्तर्गत सामग्री क्रयदारी, कुड़ा डम्पिंग स्थल हेतु आरक्षित भूमि के बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तथा गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदी जरगो में गिरने वाले 20 नालो के फाईटो/रेमडियेशन का कार्य कराने जाने हेतु प्रस्तुत कार्य योजनापर विचार कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।

नगर पालिका परिषद अहरौरा के अन्तर्गत गार्वेज डम्पर लोडर 6 चक्का, स्टीट लोडर (रोबोट जे0सी0बी0), हाथ ठेला कूड़ा गाड़ी एवं मुहाल घमहापुर चौराहे के दक्षिण तरफ 10 शीटर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रस्तुत कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान किया गया। नगर पंचायत कछवा द्वारा स्टील कंटेनर डस्टबिन, स्ट्रीट एल0ई0डी0 लाइट की प्रस्तावित कार्य योजनाओ को संस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि नलकूप एवं टयूबेल लगाते समय अनुमति नोट एवं निरीक्षण नोट जारी करें एवं विशेष ध्यान रखे कि शासकीय संशाधनो को लोकोपयोगिता स्थलो पर ही लगाये न कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुॅचाने के लिये। जो व्यक्ति नलकूप एवं टयूबेल को बाउन्ड्रीवाल बनाकर गेट के अन्दर कर लिये है उन सभी को तत्काल जे0सी0बी0 लगा के तोड़ दिया जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार व रविवार को लाकडाउन की स्थिति मे कूड़ा एवं साफ-सफाई कार्यो में लायी जायें। सभी सफाई कर्मचारियो की अलग-अलग टीम बनाकर एवं उनमे से टीम लीडर की जिम्मेदारी तय करते हुये कार्य पूर्ण किया जायें। जिलाधिकारी ने कडे शब्दो मे कहा कि शहर मे कही भी अव्यवस्थित ठेल,े कुलचे एवं सड़को पर बढ़कर अतिक्रमण नही होना चाहिये इसके लिये उन्होने अतिक्रमण अभियान को चलाने को कहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!