० मरीजों को स्वास्थ्य लाभ और मिलने वाले सुविधाओं से अवगत कराया
मिर्जापुर।
क्षय विभाग द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में टीबी रोगियों के हित में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीबी मरीजों को गोद दिलाने तथा उनसे संपर्क कर उनके हाल खबर की जानकारी लेने के साथ ही उनकी दवा आदि की व्यवस्था भी ससमय उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे कि उनके दवा सेवन में एक दिन का भी गैप न हो सके।
क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम के तहत ही पुनः आज बुधवार को चुनार क्षेत्र के जमुई गांव में स्थित दिलीप बिल्डकांन लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य कर्मियों के बीच उपजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बीके पंकज के नेतृत्व में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ पंकज द्वारा बताया गया कि टीबी एक भयानक बीमारी है, जो शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है, लेकिन यह रोग हवा के माध्यम से ज्यादातर फेफड़े को प्रभावित करती है, जिससे बचाव एवं इलाज न करने की स्थिति में व्यक्ति की जान जाने की संभावना भी बन जाती है। व्यक्ति को लक्षण का आभास करते ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर वहां उपलब्ध नि: शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा प्राप्त कर अपने व अपने लोगों को भावी किसी भी कुप्रभाव से बचाने का प्रयास करना नितांत आवश्यक है।
वही कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों के बीच क्षय रोग संबंधी संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा गया कि यदि आप सभी में किसी को कभी भी उपरोक्त लक्षणों का आभास हो तो तत्काल हमें या हमारे चुनार सीएचसी कर्मचारीगड़ को सूचित करें, हम सभी आप तक पहुंच कर आपकी पूरी मदद करेंगे, साथ ही पाए गए मरीज के खाते में विभाग द्वारा ₹500 प्रति माह पूरे इलाज तक भी दिया जाएगा।
अंत में सतीश यादव द्वारा लोगों से कहा गया कि आप सभी टीबी एवं कोरोना जैसे खतरनाक रोग से बचे रहने हेतु खुद मास्क या गमछा या रुमाल से अपने नाक एवं मुंह को भलीभाँति ढके रखे, तथा दूसरों को भी ऐसा करने का सुझाव दें, साथ ही आप सभी अपने घर परिवार या पास पड़ोस तथा यात्रा आदि के दौरान किसी भी व्यक्ति को रोग के लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उसे अपने तथा देश हित में उसके नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर स्वयं का जांच इलाज कराने का मानवीय सुझाव अवश्य दें, यह नि: शुल्क सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है।
आयोजित कार्यक्रम में चुनार सीएचसी के अखिलेश कुमार यादव तथा इफ्तिखार अहमद के साथ ही फर्म के मैनेजर अक्षय कुमार शाह एवं राहुल शर्मा आदि ने उपस्थित रह कर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया।