० विन्ध्य कारीडोर के प्रगति का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
मीरजापुर।
विन्ध्य कारीडोर के प्रगति का हकीकत जानने के लिये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। मन्दिर से लगे चार प्रमुख मार्गो मे से एक कोतवाली गली के कुछ भवनो ध्वस्तीकरण के अवशेष रह जाने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि अवशेष भवनो का ध्वस्तीकरण करते हुये 05 दिन के अन्दर मलबो को हटाकर समतल किया जायें।
इसी प्रकार पक्का घाट तथा कतिपय स्थानो/मार्गो पर अतिक्रमण एवं कुछ मकान के अवशेष जो लटके हुये है उनको खतरे की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि इन भवनो के स्वामियो को नोटिस देकर अतिक्रमण मकानो एवं मकानो के जर्जर लटके भाग को तोड़ने को कहा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री कन्हैया झा उपस्थित रहें।