० संयुक्त बाढ़ नियंत्रण समिति की अर्न्तराज्यीय बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियो की संयुक्त बाढ़ नियंत्रण समिति की वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा अर्न्तराज्यीय बैठक एन0आई0सी0 मीरजापुर मे की गयी। इस बैठक मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जलाशयो से वर्षा काल मे अतिवृष्टि की स्थिति मे पानी छोड़े जाने के कारण मध्य प्रदेश मे निर्मित होने वाले बाढ़ की स्थिति से निपटने एवं सुरक्षात्मक उपायो पर विचार विमर्श करने तथा बाढ़ क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखनें के उद्देश्य से बैठक की गयी।
प्रमुख एजेण्डा बिन्दुओ मे बेलन नदी पर उत्तर प्रदेश द्वारा बनाये गये सिरसी, मेजा, अदवा बांधो के जलाशय के भराव एवं उनसे छोड़े गये जल प्रवाह जानकारी मध्य प्रेदश को उपलब्ध कराने हेतु सूचना माध्यम निर्धारण करना, स्थापित सूचना केन्द्रो जैसे वायरलेस स्टेशन टेलीबूथ फोन, ईमेल, फैक्स की जानकारी एवं सूचनाओ आदान प्रदान के दायित्यो का निर्धारण, उक्त बांधो के जल ग्रहण क्षेत्रो तथा उनके डाउन स्ट्रीम मे वर्षा मापिक केन्द्रो की जानकारी, टमस नदी मे बाढ़ होने की स्थिति मे मेजा तथा अदवा बांधो से किस लेबल तथा कितनी अवधि तक पानी रोका जा सकता है आदि बिन्दुओ पर सकारात्मक वार्ता हुयी।
मण्डलायुक्त ने मध्य प्रदेश के सिचाई विभाग को मीरजापुर में तीन माह के लिये अस्थायी कार्यालय स्थापित करने की संस्तुति प्रदान की। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मीरजापुर, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई कार्य मण्डल आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।