मिर्जापुर

प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतुओं के बाबत जरिए वीडियो कांफ्रेसिंग किया बैठक

० निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु जल्द ही जनता को होगा समर्पित:  अपर जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
प्रदेश मे रेलवे/डीएफसीसी रूट की परियोजना के लम्बित प्रकरणों एवं निर्माणाधीन/प्रस्तावित रेल उपरिगामी सेतुओ की प्रगति के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उप्र शासन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गुरुवार को समीक्षा बैठक की। बैठक मे अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने अध्यक्षता की।
    जनपद मीरजापुर मे उम रेलवे के मुगलसराय-इलाहाबाद सेक्शन के किमी 774/13-15 मे सम्पार संख्या 10 ए पर 2 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण कुल 7730.91 वर्ग किलोमीटर भूमि की रजिस्ट्री करायी जा चुकी हैं। शेष 1060.25 वर्ग किलोमीटर रजिस्ट्री जून 2021 मे ही सम्पादित हो जायेगी। सेतु पर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं।
दूसरे प्रोजेक्ट के क्रम मे जनपद मीरजापुर मे उम रेलवे के डीएफसीसी मार्ग पर प्रयागराज- पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर रेल सेक्शन के गयापुरा वार्ड के सम्पार संख्या-12बी (किमी 755/19-21) पर 2 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु सेतु की जीएडी 25 मई को मुख्यालय से प्राप्त करते हुये रेलवे विभाग से अनुमोदन करा लिया गया हैं। सेतु के विस्तृत परिकल्पना का कार्य प्रगति पर है, परिकल्पना प्राप्त होते ही जून-2021 के अन्तिम सप्ताह मे निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। विद्युत विभाग को बिजली के पोल को शिफ्ट करने हेतु ₹ 13.12 लाख एवं वन विभाग के वृक्षो के पातन हेतु ₹1.21 लाख उपलब्ध करा दिया गया हैं। बैठक मे उपजिलाधिकारी  शिव प्रसाद, आरएस उपाध्याय उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई, डा0 पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!