० आधे घंटे तक ट्रक के केविन में साफं रहा चालक
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के समीप फोरलेन पर रविवार की भोर में रोड किनारे खड़ी डिवीएल कंपनी के हाइवा की सापट टूट जाने के वजह से हाइवा को फोरलेन के किनारे खड़ा कर दिया गया था। रविवार भोर के समय मे चुनार की तरफ से चुनार सीमेंट फैक्टरी से सीमेंट लादकर उन्नाव के लिए जा रही 14 चक्का ट्रक पीछे हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के केविन के परखचे उड़ गए और चालक उसी केविन में स्टेरिंग के पास बुरी तरह से फस गया। वही खलासी को हल्की चोट आई।
केबिन में फंसे ट्रक चालक अरविन्द पुत्र अवसान प्रसाद निवासी पूरेदेवी सिंह जरहा थाना जगतपुर जिला रायबरेली को किसी तरह ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया तथा खलासी राजकुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी भवानीगंज थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ को हल्की चोटे आई। मौके पर थाना पड़री के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीर बहादुर सिंह द्वारा मैं फ़ोर्स मौके पर पर पहुचकर जे0सी0बी0 व हाइड्रा से दोनो वाहनों को साइड लगवाया गया तब जाकर आवागमन चालू हुआ।