स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण मे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0 7 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया
मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल चुनार प्रांगण में एपेक्स ट्रस्ट कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक एपेक्स हॉस्पिटल के सहयोग से द्विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोविड महामारी के चलते रक्तकोशों मे आई कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक कौशल, हिमांशु, ओटी टेकनिशियन जय प्रकाश, नर्सिंग केयर तान्या, वार्डबोय राहुल, हॉस्पिटल सपोर्ट स्टाफ जगदीश, मनोज आदि ने रक्तदान कर 7 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के प्रबन्धक सुधीर तिवारी द्वारा कुशल एवं प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम उमेश एवं आशीष द्वारा किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने  पूर्व मे सहयोगी रही शिक्षण संस्थानों राजदीप कॉलेज, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जीएमआर आदि संस्थानों का धन्यवाद देते हुए कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रकदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। संजीव शर्मा हेड(पीआर) एपेक्स ग्रुप ने यह जानकारी दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!