क्राइम कंट्रोल

बेहिचक, बेझिझक, बेबाकी से डटकर करें अन्याय का विरोध: सुनील कुमार वर्मा

ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही(जंगीगंज)।

पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे नारी सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस पर कोइरौना थाना क्षेत्र में दो जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के गुर बताये गये। कोइरौना बाजार प्राथमिक विद्यालय में एकत्रित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोइरौना वीके सिंह ने कहा कि महिला होना कोई दुर्भाग्य और पुरुष होना कोई सौभाग्य की बात नहीं है। केवल जरूरत है महिलाओं को हिचक दूर कर अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की। वहीं नारेपार सार्वजनिक स्थल पर आयोजित हुए कार्यक्रम में जुटी ग्रामीण महिलाओं को मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक ऊंज सुनील कुमार वर्मा ने महिलाओं से जुड़े कानूनी प्राविधानों, डायल-100, वूमेन पॉवर लाइन-1090, अल्पावास लाइन-181, एंटीरोमियो स्क्वाड सहित सोशल साइट्स के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। और कहा कि हेल्पलाइन-1090 द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा और पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। जब तक आपकी समस्या का समाधान नही हो जाएगा, 1090 की महिला कर्मी लगातार आपके संपर्क में रहेगी। चौकी प्रभारी सीतामढ़ी विनोद तिवारी ने कहा कि खुलकर अन्याय का विरोध करें, घबराएं नहीं डटकर मुकाबला करें। पुलिस सदैव मित्र व शुभचिंतक की भूमिका में आपके साथ है।

इस मौके पर एसआई धर्मेंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी अक्षय शुक्ला, प्रधान जटाशंकर मिश्र, विनोद, प्रेमशंकर, मिश्रीलाल, धर्मेंद्र सिंह, विपिन समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!