पडताल

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन फायर सर्विस स्टेशन का निरीक्षण

मड़िहान।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार मंगलवार की दोपहर स्थानीय तहसील के पास निर्माणाधीन फायर सर्विस स्टेशन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।निर्माण में घटिया क्वालिटी देखकर नाराजगी जाहिर किया।कार्यदायी संस्था को समय से भवन तथा आवास का हैंडओभर करने का निर्देश दिया।

 

मीरजापुर मुख्यालय पर फायर सर्विस होने से मड़िहान तहसील क्षेत्र में प्रति वर्ष आग से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलकर स्वाहा हो जाती है।जिससे अधिकतर किसानों का नुकसान होता है।आग से बचाव के लिए मड़िहान तहसील मुख्यालय पर फायर सर्विस स्टेशन की अनुमति शासन से मिलने के बावजूद निर्माण में बिलम्ब हो रहा है।

 

विभागीयअधिकारियों द्वारा बताया गया कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।
छत से टपक रहे पानी व दिवाल में प्लास्टर की घटिया क्वलिटी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर किया गया।चहारदीवारी तथा रेलिंग लगवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।असिस्टेन्ट इंजीनियर वीके एम त्रिपाठी ने बताया कि भवन, आवास, छोटे बड़े बाहन, बोर एवं मोटर के लिए आठ करोड़ अठ्ठाइस लाख 37हजार की स्वीकृति हुयी है।जब कि दो करोड़ सतहत्तर लाख का अभी तक कार्य हो चुका है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!