स्वास्थ्य

विंध्याचल वृद्ध महिला आश्रम की दो महिलाओं में मिले टीबी के लक्षण

० डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभी को मास्क सेनेटाइजर भेंट किया गया
मिर्जापुर।
बुधवार को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के विंध्याचल क्षेत्र में स्थापित वृद्ध महिला आश्रम विभागीय टीम के साथ पहुंचकर वहां जीवन यापन कर रही महिलाओं का हाल खबर लेते हुए उन्हें टीबी संबंधित लक्षणों जैसे दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम या खून आना, सीने में दर्द होना, भूख न लगना, लगातार वजन में गिरावट आना, रात को अक्सर बुखार आने जैसे लक्षणों से परिचित कराते हुए, उन्हें बताया गया कि यदि आप में से किसी को भी उपरोक्त बताए गए लक्षण का प्रभाव मिल रहा है तो अवगत कराया गया।
कहाकि आपको बिना कहीं बुलाए यहीं बैठे बैठाए नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही टीबी से ग्रसित होने की स्थिति में आपको विभाग द्वारा प्रतिमाह ₹500 पूरे इलाज अवधि तक भी दिया जाएगा। स्क्रीनिंग के पश्चात लक्षण से प्रभावित मिली दो महिलाओं का जांच व्यवस्था कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में सतीश यादव द्वारा उपस्थित वृद्ध महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि आप सभी को स्वास्थ संबंधित किसी भी समस्या आने पर मेरे द्वारा ऐसे मानवीय कार्य हेतु जरूरत की स्थिति में जनपद के उच्च अधिकारी गण से अनुरोध कर आपकी पूरी मदद कराने का प्रयास किया जाएगा, आप सभी अपने को अकेला या उपेक्षित कदापि न महसूस करें, आप सभी कि सेवा करना सौभाग्य कि बात है।
इस दौरान व्यक्तिगत अपनी ओर से सतीश शंकर यादव द्वारा सभी महिलाओं को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया।
 आयोजित कार्यक्रम में क्षय विभाग के विंध्याचल क्षेत्र के एसटीएस राजनाथ व टीबीएचबी अवध बिहारी कुशवाहा के साथ-साथ संस्था की अधिक्षिका कुमारी रूपा व काउंसलर श्यामसुंदर मौर्य मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!