० ₹ 1.5 लाख स्वीकृति के सापेक्ष संविदाकार को 15 लाख के भुगतान का है आरोप
मिर्जापुर।
कछवां आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में सभासदों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। सभासदों ने दूसरे दिन जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक ईओ को सौंपा और अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2018-19 में सोलर लाइट बैटरी क्रय हेतु 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से जिलाधिकारी मिर्जापुर से ₹ 1.5 लाख के स्वीकृति के सापेक्ष संविदाकार को 15 लाख का भुगतान कर बड़ी धनराशि कमीशन में प्राप्त किया गया। यह घनघोर वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी धन की लूट का आरोप चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक पर लगाया है। और बताया कि सभासदों द्वारा बीते 5 जून को नगर पालिका के निर्माण एवं रजिस्टरों का निरीक्षण के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र कार्यालय को प्राप्त कराया गया था।
जिस पर ईओ द्वारा सभासदों को बताया गया कि प्रार्थना पत्र को चेयरमैन द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। वही सभासदों ने डीएम से सोलर लाइट बैटरी क्रय वित्तीय वर्ष एवं आडिट रिपोर्ट की पत्रावली की जांच कर भ्रष्टाचार पर रोक लगा कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। इस संबंध मे अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि सभासदों का सारा आरोप निराधार है। गलत आरोप लगाया जा रहा है।