पडताल

डीएम ने निर्माणाधीन पानी टंकी और बाउंड्रीवाल का किया निरीक्षण

0 जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी, बाउंड्रीवाल का जिलाधिकारी ने किया मुआयना

0 सभी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु प्रतिबद्ध जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत मसारी ग्राम में निर्माणाधीन पानी टंकी एवं बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया। सरकार की महत्वकांक्षी लक्ष्य श्घर-घर जलश् की पूर्ति हेतु श्महाउरी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाश् हेतु मिर्जापुर के चार विकास खंडों कोन, मझवा, सिटी एवं सीखड में 98 पानी टंकी, बाउंड्री वॉल एवं स्टाफ क्वार्टर का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें से 91 बाउंड्री वाल एवं 24 पानी टंकी का निर्माण कार्य अनंतिम रूप से पूर्ण है एवं शेष कार्य प्रगति पर है।

सभी 98 टंकियों का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूर्ण होना प्रस्तावित है। मसारी क्षेत्र में निर्माणाधीन टंकी के अंतर्गत 7 गांव के 4000 आबादी के 700 घर लाभान्वित होंगे जिनको शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। कार्यदायी संस्था जी ए इंफ्रा लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 200 के. एल. क्षमता की पानी टंकी की गहराई, व्यास एवं सरिया जुड़ाई कार्य का निरीक्षण किया एवं बाउंड्री वाल में दरार एवं फिनसिंग ना होने पर इंजीनियर एवं ठेकेदार को फटकार लगाई तथा सीमेंट की पर्याप्त मात्रा के साथ दीवाल चिनाई का निर्देश दिया।

स्टाफ क्वार्टर में मिट्टी को खुदवा कर नींव की गहराई का परीक्षण किया एवं ईटों की क्वालिटी में सुधार कर मजबूत ईट लगाने को कहा। दीवाल चिनाई में प्रयुक्त सीमेंट मसाले की टेस्टिंग प्रयोगशाला में कराने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी टंकी का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो जाए। मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप संदीप कठेरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!