पडताल

बारिश से बदहाल नटवा रोड का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

० अधिकारियों को अस्थायी मार्ग बनाने के दिये निर्देश
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल शनिवार की दोपहर नटवा रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। हल्की सी बारिश के कारण आये दिन नटवा रोड पर पानी लगने की समस्या आ रही है। शहर के अन्दर आने वाले प्रमुख मार्ग पर भी बड़े गड्डो के कारण बारिश का पानी लग जाता है।जिसके कारण राहगीरो को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर जहाँ जलनिगम द्वारा महन्त शिवाला रोड पर किये जा रहे कार्य के कारण भी पहले से ही आवागमन बाधित है। वही नटवा रोड पर पानी लगने की समस्या से भी जनता को रूबरू होना पड़ रहा है।
   जनता द्वारा लगातार इसकी शिकायत पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल से की गयी।नपाध्यक्ष द्वारा तत्काल अधिकारियों के साथ नटवा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को बरसात में अस्थायी मार्ग के निर्माण कर, बडे गड्डो को भरने के साथ ही टुटे हुये चेम्बर को भी बदलने का निर्देश दिया गया। जिससे राहगीरों को इस बारिश में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि सड़क सुधार योजना के तहत शबरी चौराहे से चिमनी तक मार्ग निर्माण के लिये शासन से लेकर मंडलायुक्त तक को पत्रक सौपा जा चुका है। जिसकी अनुमानित धनराशि 2.68 करोड़ है।शासन से स्वीकृति मिलते ही इस मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। अधिकारियों द्वारा अभी अस्थायी मार्ग बनाने के साथ ही बड़े गड्डो को भरने एवं टूटे चेम्बरों को भी बदला जायेगा। जिससे जलजमाव ना हो साथ ही और आने-जाने वाले राहगीरों को इस समस्या से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर अवर अभियंता सुनील मौर्या, महेश वर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!