मिर्जापुर।
राजगढ़ विकास खंड अंतर्गत ददरा गांव में मंगलवार की रात डायरिया के कहर से एक ही परिवार के दादी व पोती की मौत हो गई। वही पुत्र की हालत भी गम्भीर बताई जा रही हैं। इसके अलावा गांव के दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित बताए जा रहे हैं, जिन्हें सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कर इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश व तेज धूप से जहां लोग बीमार पड़ रहे हैं। वही गांव में गंदगी से संक्रामक रोग भी पाव पसार रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों डायरिया ने दस्तक दे दिया है। जिससे ददरा गांव के दर्जनों लोग उसकी चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार की रात ददरा गांव में डायरिया फैलने से दादी भगेसरा देवी 70 वर्ष पत्नी प्रभु राम व पोती आसमा 3 वर्ष पुत्री अजय की मौत हो गयी। पुत्र अजय की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ददरा गांव निवासी संगीता, चंद्रावती, हिरावती, लवकुश, सुखवंती व राजगढ़ निवासिनी रेखा देवी की डायरिया की चपेट में आने से गंभीर स्थिति बनी हुई है। सभी को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रेखा देवी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।
वही संगीत,चंद्रावती व हीरावती का इलाज सीएचसी राजगढ़ में चल रहा है। पूरा गांव डायरिया के चपेट में आ चुका है।कई लोग क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में भी भर्ती हो इलाज करा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है। जिससे गांव में भय व्याप्त है तथा हड़कंप मचा हुआ है।