घटना दुर्घटना

डिवाइडर से टकराकर बस पलटी: बीस घायल,  आधा दर्जन गम्भीर

0 इंस्पेक्टर ने तत्परता से लोगो को पहुंचवाया अस्पताल

मिर्ज़ापुर।

पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी के पुल पर बुद्ववार को दोपहर लगभग 4 बजे मिर्ज़ापुर से वाराणसी सवारी लेकर जा रही बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस पर सवार 20 महिला पुरुष यात्री घायल हो गए, जिसमे 4 लोगो की हालत गम्भीर होने पर बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जबकि दो की इलाज चुनार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में हो रहा है।

घटना के सम्बंध में बताया गया की नीरज बस सर्विस मिर्ज़ापुर से सवारी लेकर वाराणसी जा रही थी।जैसे ही थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी के पुल पर पहुँची तभी हाईवा से ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस पर सवार यात्रियों में 20 लोग घायल हो गये, बस के पलटने पर यात्रियों के चीख पुकार पर अगल बगल के ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हुये मौके पर पहुँचकर घायलों को बस से बाहर निकाल रहे थे तभी खबर लगते पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी मौके पर पहुंचकर आनन फानन में घायलों को बेहतर इलाज हेतु चुनार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल भेजे जहाँ गम्भीर हालत देख चार लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जबकी दर्जन भर घायल यात्री अगल बगल के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराकर घर चले गए।

घायल लोगो मे लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुहनी दुबार गांव निवासी राजकुमार 55 वर्ष पुत्र स्व रामगति, सीता देवी 52 वर्ष पत्नी राजकुमार,कमलाशंकर उम्र 26 वर्ष पुत्र राजकुमार,मुकेश 4 वर्ष पुत्र कमलाशंकर,शिवम 18 वर्ष पुत्र राजेश,श्रेया 14 वर्ष पुत्री राजेश निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार,सत्यम 34 वर्ष, नखड़ू 26 वर्ष,श्यामधर 45 वर्ष एवम बस चालक मुमताज निवासी विहवा मुग़लसराय,खलासी श्यामबहादुर निवासी रामपुर कैलहट आदि लगभग 20 लोग घायल हो गए जिसमे कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे है।चालक के अनुसार बस में लगभग 30 लोग सवार थे।

घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुँची एंबुलेन्स

बस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इमरजेंसी सेवा में लगे एम्बुलेंस को फोन करने के लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुँची 2 एम्बुलेंस बैरंग वापस लौट गई।क्योकी तब तक घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गम्भीर रूप से घायल लोगो को चुनार पहुचा दिया गया था।ग्रामीण बिन्नी सिंह,ननकू सिंह,गौरी सिंह,बनवारी जैसवाल,राजकुमार यादव,प्रेमकुमार गुप्ता,आदि लोगो ने स्वास्थ्य विभाग के इस शिथिलता पर आक्रोश जताया।जबकी एम्बुलेंस चालक बृजेश यादव व सुरेन्द्र के साथ इएमटी शत्रुघन लाल व सियाराम ने बताया की 3 बजकर 47 मिनट पर खबर मिलने पर जिले से यहाँ पहुँचने में आमघाट फाटक बंद होने से देर हुई।

बस दुर्घटना में दो युवकों ने खोया अपना हाथ,कटे हाथ को लेकर परिवार के लोग जोड़ने की कर रहे थे गुहार

गुरखुली नदी पुल पर हुई बस दुर्घटना में दो युवकों का हाथ कटकर अलग हो गया।तथा कटे हाथ को लेकर परिजन डॉक्टरों से किसी तरह से जोड़ने की गुहार लगा रहे थे।जिसमे पहला युवक लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुहनी दुबार निवासी कमलाशंकर उम्र 26 वर्ष पुत्र राजकुमार का दायां हाथ कट कर अलग हो गया था।वही चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव निवासी शिवम 18 वर्ष पुत्र राजेश का बायां हाथ कटकर अलग हो गया था।दोनों को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा गया है।कमलाशंकर की माँ सीता देवी और पिता राजकुमार अपने पुत्र का रुमाल में लपेटे हाथ को हाथ मे लेकर फफक कर रोते हुये डॉक्टरों एवं अस्पताल में पहुँचने वाले मीडिया कर्मीयो से भी गुहार लगा रहा था।की मेरे बेटे का हाथ जुड़ जाएगा न साहब।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!