खास खबर

वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन हेतु संस्कृति विभाग ने मांगा आवेदन

मीरजापुर।

निदेशक, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शिशिर ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को भेजे अपने पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि प्रदेश के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा मासिक पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रदान किया जाएगा।इस हेतु जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति कराकर आगामी 20 जुलाई 2021 तक संस्कृति विभाग लखनऊ को भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र कलाकार संबंधित जिलों के जिला सूचना कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। पात्र पाए गए वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को 2000 प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कलाध् विधाध् क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो, तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो, तथा आय रुपया 24000 प्रति वर्ष से अधिक ना हो,( आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण हेतु हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा)। इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला सूचना अधिकारी, कार्यालय मीरजापुर, रामबाग में अधिकतम 12 जुलाई, 2021 तक जमा कर दें ताकि 20 जुलाई 2021 तक संस्कृति विभाग लखनऊ को भेजा जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!