0 बाल श्रम उन्मूलन की जनपद समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता मे बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति की बैठक की गयी। सहायक श्रम आयुक्त आर0 के0 पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुये बाल श्रम के विजन एवं योजनाओ पर प्रकाश डाला। 09 से 14 वर्ष के ऐसे श्रमिक बच्चे जो पढ़ाई छोड़ चुके है या नही करते है उनके लिये विशेष प्रशिक्षण केन्द्र का सर्वेक्षण कराया गया। सर्वेक्षण मे 1394 श्रमिक बच्चो को चिन्हित किया गया है जिनके 48 विशेष प्रशिक्षण केन्द्र का प्रस्ताव भेजा गया हैं।
वधुआ बाल श्रमिक परिवारो को लाभ प्रदान किये जाने की पहल की गयी चुनार से 11 एवं सदर से 05 वधुओ मजदूरो का चिन्हाकन किया गया हैं। 08 से 18 वर्ष के ऐसे श्रमिक बच्चे अध्यनरत है उनको बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत एक हजार रूपये बालक व 1 हजार 2 सौ रूपये बालिका प्रतिमाह अध्ययन हेतु प्रदान किया जाता है तथा कक्षा 8, 9, 10 के अध्यन हेतु 6 हजार रूपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जाती है इस योजना मे 112 श्रमिक बच्चो का चयन किया गया हैं। लगभग 45 प्रकार के असंगठित कर्मकारो के पंजीकरण पर जोर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु 38139 श्रमिको को 33 करोड़ 5 लाख 1 हजार चौवन रूपये सहायता राशि प्रदान की गयी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के आर्थिक विकास मे श्रमिको का अहम योगदान है अतः सरकार द्वारा उनको प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओ एवं लाभ का वितरण पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से किया जायें।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी उप जिलाधिकारी क्रमशः सदर, मडि़हान, चुनार, लालगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहें।