० खराब मौसम के कारण आवास पर नहीं पहुंच सके डिप्टी सीएम
० मझवां विस क्षेत्र से मिल सकती है भाजपा की उम्मीदवारी
मिर्जापुर।
भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के प्रांतीय कार्यकारिणी के दायित्व से सेवा मुक्त होकर भारतीय जनता पार्टी में सेवा देने के लिए भेजे गये भाजपा नेता सोहन लाल श्रीमाली (सोहन जी) के विंध्याचल स्थित आवास पर भी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्होंने फोन करके उनका हालचाल लिया।
बताया जाता है कि इस बात की जानकारी मिलते ही कि डिप्टी सीएम केशव सोहन जी के यहां जाएंगे, स्थानीयों में कयासों के माहौल व्याप्त हो गये। हालांकि मौसम का मिजाज ठीक न होने के कारण डिप्टी सीएम सोहन जी के आवास पर नहीं जा सके और फोन करके उनका कुशलक्षेम पूछा।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व आरएसएस से कार्यमुक्त होकर भाजपा में शामिल सोहन जी के बारे में चर्चा है कि जनपद के मझवां विधान सभा क्षेत्र से विधायक पद का चुनाव लड़ने की उनकी दावेदारी काफी मजबूत है और वे कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन के बीच प्रचार प्रसार में भी सरगर्मी के साथ लगे हैं।।
ऐसे में उपमुख्यमंत्री का सोहन जी से मोबाइल वार्ता किये जाने की बात ने तमाम भाजपाइयों के अंदर खलबली मचा दी है। बता दें कि संघ कार्य से सेवा मुक्त होने के बाद विगत लगभग एक माह से मझवां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में है और सोशल मीडिया पर भी सोहन जी छाए हुए हैं।
विगत दिनों मझवा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का वन विहार कार्यक्रम भी मझवां विधानसभा क्षेत्र के डगमगपुर में रखा था, लेकिन बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। माना जा रहा है कि मझवां विधानसभा के भाजपाजनो का वन विहार कार्यक्रम शीघ्र आयोजित होगा।