ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
रविवार को जनपद के थाना अहरौरा अन्तर्गत लखनिया दरी (पर्यटक स्थल) पर वाराणसी से अपने परिजनों व साथी विदेशी (फ्रांसीसी) यात्रियों के साथ घूमने के लिये आयी कु0 रिया दत्ता पुत्री जयंत दत्ता निवासी बी-13/195 ए सोनारपुरा थाना-भेलूपुर जनपद वाराणसी के साथ विवेक नामक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी का प्रयास करने व बीच बचाव करने पर विवेक व उसके साथियों द्वारा कु0 रिया दत्ता व उनकी बहनों एवं उनके चाचा नितिन डे के साथ लाठी डण्डा आदि से मारपीट की घटना कारित किये जाने तथा इस संदर्भ में थाना अहरौरा पर विवेक आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना की पुष्टि न तो प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा की गयी, न ही वादिनी द्वारा दी गयी एफआईआर की तहरीर में ही इसका उल्लेख किया गया है। फ्रांसीसी नागरिक से दूरभाष पर मेरे द्वारा की गयी वार्ता में उनके द्वारा बताया गया है कि दोनो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव के दौरान उनके हाथ में किसी और का खून लग गया था, उनको कोई चोट नहीं आयी है। रविवार को घटित उक्त घटना के सम्बन्ध में वादिनी कु0 रिया दत्ता, उपरोक्त की सूचना पर थाना अहरौरा पर अपराध संख्या-395/17 धारा- 147/ 336/ 323/ 504/ 354/ 511 पंजीकृत किया गया। 03 अभियुक्त को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जारी प्रयास के अन्तर्गत सोमवार प्रातः घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो मे इमरान पुत्र सोहेल, निवासी- क0नं-104 फेस 2, अशोक बिहार कालोनी, वाराणसी, दीपक कुमार पुत्र विजय, म0नं-एसए-18/27 गणपत नगर, पहड़िया, थाना-सारनाथ, वाराणसी, प्रभात पुत्र राममूरत गुप्ता, निवासी- बुद्धबिहार कालोनी, नक्खीघाट, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अभिषेक कुमार यादव पुत्र रमेश यादव, निवासी- अनुपम नगर कालोनी, पहाड़िया, थाना-सारनाथ, वाराणसी, कृष्णा यादव पुत्र सुरेन्द्रनाथ यादव, निवासी- गणपत नगर कालोनी, थाना-सारनाथ, वाराणसी, विवेक केसरी पुत्र स्व0 विजय कुमार केसरी, निवासी- पंचकोशी रोड तुलसी नगर, थाना-सारनाथ, वाराणसी, रवि कुमार भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश राजभर, निवासी- टड़िया, थाना-सारनाथ, वाराणसी, जयकिशन पुत्र राजकुमार जायसवाल, निवासी- सोना तालाब, थाना-सारनाथ, वाराणसी आदि शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रवीण कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार, हे0कां0 बेचन यादव, कां0 रणजीत यादव, कां0 मृदुल यादव, कां0 विजय शंकर सिंह, कां0 अख्तर अली शामिल है।