० नगर में विकास कार्य सहित कोरोना काल मे सराहनीय कार्य करने के लिये नपाध्यक्ष की लायंस क्लब के सदस्यों ने की सराहना
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल शनिवार की लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की। कोरोना काल मे अपनी जान की बाज़ी लगाकर सराहनीय कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं कोरोना वाररियर्स के रूप में सेवा देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पालिकाध्यक्ष को नगर में किये गये विकास कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर में 600 से अधिक गलियो एवं सड़को का निर्माण,प्रत्येक गली एवं मुख्य मार्गो पर एलईडी लाइट,सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर सहित अन्य कई विकास कार्यो को लेकर नपाध्यक्ष की सराहना की।सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल मे पालिकाध्यक्ष द्वारा जान की बाज़ी लगाकर सैनिटाइजेसन भी किया गया।
नगर में साफ-सफाई व्यवस्था सहित जहा भी कोरोना संक्रमित पाये गये वहां सैनिटाइजेसन भी करवाया गया।उस विकट स्थिति में भी जरूरतमंदो को ऑक्सीजन भी मुहैया करवायी।कोरोना पीड़ित मरीजों को हर संभव मदद भी की।इसी तरह डॉ चन्द्रकेतु द्वारा जान की बाज़ी लगाकर कोरोना की दूसरी लहर में भी कई लोगो की जाने बचायी।कई लोगो को मौत के मुहाने से खीच कर नया जीवन दिया।ऐसे सभी लोगो को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।
इस मौके पर अनिल बरनवाल,नितिन बरनवाल,मदन अग्रवाल, दीना बरनवाल, संगीता बरनवाल,वीनू मिश्रा, राजेश मिश्रा,दया पाण्डेय,साधना तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय,धिरप्रताप जायसवाल आदि मौजूद रहे।