स्वास्थ्य

कोरोना वैश्विक महामारी, बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी: शुचिस्मिता मौर्या

० बच्चों को कोविड-19 से बचाने औषधि किट का किया वितरण 
मिर्जापुर।

रविवार को विधानसभा मझवॉ के सिटी विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूसण्डी में निगरानी समितियों के बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु औषधि किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मझवॉ विधायक शुचिस्मिता मौर्या उपस्थित रहीं और लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में कोरोना को मात देने हेतु हर पहलू पर चर्चा की गई तथा आशाकर्मियों को दवा कीट दी गई।

 मुख्य अतिथि मझवां विधायक श्रीमती मौर्य ने कहा कि निगरानी समिति के लोगों को औषधि किट देते हुए कहाकि हमारे देश व प्रदेश में कोरोना के केस घटे है, इस कोरोना को रोकने में हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज व निगरानी समितियों का भारी योगदान है। महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है, ऐसे में उन्होंने सरकार तीसरे फेस की तैयारी कर दवा वितरण 12 वर्ष तक के लोगो को टीकाकरण कराने की बात कही।
कोरोना महामारी विश्व की बहुत बड़ी महामारी है, इसके बचाव के लिए आप सबको आगे आना होगा। डाक्टरों के परामर्श पर ही काम करे जनमानस आपस में जागरूक हो जाए तीसरे लहर से लड़ सके उसमें डॉक्टर,नर्सेज एवं निगरानी समितियो का बहुत बड़ा योगदान है, चिकित्सक, शिक्षक व रक्षक का स्थान समाज में सबसे ऊंचा होता है और इनके सार्थक प्रयासों से ही समाज का विकास सम्भव होता है। इस अवसर पर आशा बहुएं, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण, ग्राम प्रधानगण, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य नागरिक बन्धु उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!