स्वास्थ्य

तीन दिवसीय योग शिविर और आरोग्य सभा का हुआ समापन

मिर्जापुर।
योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने के अभियान के तहत पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा वनवासी एवं आदिवासी क्षेत्रों में विशेष योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को योग प्रशिक्षक बननें हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    तहसील लालगंज के देवरी कटैया ग्राम में वनवासी बच्चों के लिए बाल योग संस्कारशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए किये जानें वाले प्रमुख आसन,व्यायाम व प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया। इसी तरह से तहसील मड़िहान के ग्राम कन्हईपुर में युवाओं के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार के रोगानुसार व अवस्थानुसार योगिंग जागिंग, सूर्य-नमस्कार, सहित मंडूकासन,मर्कटासन, भुजंगासन,मण्डूक आसनों सहित भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ अग्निसार और नौलिक्रिया के साथ ध्यान के विभिन्न पक्षों को बताया गया।
    इन मौकों पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शिवमूरत योगी, श्रीपति योगी और राजेश भाई आर्य के साथ-साथ पिंटू वनवासी, जयशंकर आदिवासी, दयानंद सोनकर, पंकज, रवि मौर्य, दिनेश आर्य और राकेश उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!