मिर्जापुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बुधवार का विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत हलिया ब्लाक में रूर्बन क्लस्टर से चयनित 12 ग्राम पंचायतों में तेजी लाने की हिदायत दी।
कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए। पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय ने चयनित 12 गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीडीओ हलिया रामदरश चौधरी आदि रहे।