खेत-खलियान और किसान

फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कृषको को किया जागरूक -जिलाधिकारी

० प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियो को दिया धनराशि एवं प्रमाण-पत्र

मीरजापुर। गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत कृषकों में फसल बीमा कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रचार वाहन का फीता काटकर उद्घाटन एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति व बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक विनय यादव भी उपस्थित रहे।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रचार वाहन द्वारा जनपद मीरजापुर में दिनांक 01.07.2021 को, विकास खण्ड- कोन में दिनांक 02.07.2021, विकास खण्ड छानबे में दिनांक 05.07.2021, विकास खण्ड- लालगंज में 08.07.2021 को, विकास खण्ड- हलिया में 11.07.2021 को, विकास खण्ड पटेहरा में 14.07.2021 को, विकास खण्ड- राजगढ़ में 16.07.2021 को, विकास खण्ड- जमालपुर में 18.07.2021 को, विकास खण्ड नरायनपुर में 20.07.2021 को, विकास खण्ड- सीखड़ में 22.07.2021 को, विकास खण्ड- मझवां में 27.07.2021 को विकास खण्ड- पहाड़ी में 27.07.2021 को एवं सीटी में 30.07.2021 को ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार किया जायेगा।

’’आत्म निर्भर उत्तर प्रदेशः महिला-युवा-किसान सबका विकास सबका सम्मान’’ की संकल्पना को साकार करते हुये जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत एच0डी0एफ0सी0 इरगो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर फसल क्षतिपूर्ति प्राप्त 05 किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

जिसमें क्रमशः  सोनाली मौर्या, श्री कृष्णकान्त, अशोक कुमार शुक्ला, राजकुमार पटेल व लक्ष्मीकान्त द्विवेदी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कृषको को फसल का बीमा कराने हेतु जागरूक किया जिससे प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करते हुये धनराशि की क्षतिपूर्ति की जाये। सुरक्षित कृषक ही राष्ट्र गौरव हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!