0 चर्चा लंबे समय से आशनाई की, रात मे विवाद और सुबह महिला की लाश मिली
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)।
रहस्यमय परिस्थिति मे अधेड महिला की मौत हो गई। घटनास्थल और उसके शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। सूत्रो की माने तो बेबस और लाचारी की मारी तन्हा अधेड महिला लंबे समय से आशनाई के जाल मे फसी थी और मंगलवार रात मे उसका विवाद उसके कथित आशिक से हुआ था और सुबह महिला की लाश मकान मे मिली। बहरहाल आरोपी को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ मे जुट गई है। घटना जिले के अहरौरा थाना के सत्यानगंज (कोईरान बाजार) मोहल्ले की है।
साल के मौसम तो निश्चित होते हैं मगर जिंदगी में कब कौन सा समय देखना पड़े कुछ भी कहना बेईमानी है। गायत्री की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी। सूत्रो और आसपास चल रही चर्चाओ पर भरोसा करे तो मृतक के उपर लाठियां बरसाई गई फिर पत्थर पटक कर इनकी हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रो के अनुसार गायत्री देवी उम्र (60 वर्ष) निवासी बूढ़ादेई की बेवा महिला थी। इनके पास दो पुत्रियां और दो पुत्र है। दोनों पुत्रियों की शादी कर चुकी थी। एक बेटे की मौत हो चुकी है और दूसरे बेटे ने अपना आशियाना घोरावल सोनभद्र में बना लिया है। ऐसे मे मां अकेले अपने घर में रहने लगी, लेकिन इस उम्र में सहारा अब कौन बनता? नशेड़ी प्रवृत्ति के लगभग चालीस वर्षीय कोईरान बाजार निवासी एक अधेड से जान पहचान हो गयी। ऐसे मे दोनों एक दूसरे का सहारा अवैध संबंध के आधार पर बने और गायत्री देवी अधेड के कोईरान बाजार स्थित मकान में रहने लगी। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात्रि को किसी बात पर दोनों के बीच अनबन हो गया था, जिसमें वह लाठी से पीटने लगा और मन इससे भी भरा तो एक लगभग पन्द्रह किलो का पत्थर का ढोका उठाया और गायत्री देवी के सिर पर दे मारा। गायत्री देवी तड़पने लगी लेकिन मारने वाला ही भला ईलाज क्यूँ कराये। सो देर रात गायत्री देवी की मौत हो गई। घटना अहरौरा बाजार में आग की तरह फैल गई। अहरौरा एसओ प्रवीण कुमार सिंह और चौकी प्रभारी कमलेश पाल, एसएसआई केदार कुशवाहा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग खड़े हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। साथ ही साथ जनपद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।