मीरजापुर।
आम जनता को सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसके लिए प्रदेश सरकार का प्रयास जारी है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र से मुलाकात कर विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा किया। मंडलायुक्त ने समस्याओं का समाधान कर जनहित में कार्य वाही करने को आवश्यक बताया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विंध्याचल धाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित स्वास्थ्य सेवा बनाए रखने के लिए मेरे द्वारा गोद लिया गया है।
स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के निरीक्षण के दौरान जल जमाव और अस्पताल के अन्दर खुला नाला कई समस्याओं का अकेले ही कारण बना है। जिसे अंडर ग्राउंड किए बिना जनता को राहत मिलना असंभव है। विंध्याचल धाम में करीब लगभग तीन दशक पुराने अस्पताल में पुराना बेड और एक्स- रे मशीन मरीजों की पूरी क्षमता से सेवा नहीं कर पा रहा है। समय की मांग के अनुरूप डिजिटल एक्स- रे मशीन और बेड की मांग की।
कोरोना काल के दौरान विंध्याचल सामुदायिक अस्पताल को कोविड एल वन सेंटर बनाया गया था। आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही हैं। इसके लिए नए बेड उपलब्ध कराया जाना आवश्यक बन गया है।