मिर्जापुर।
जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह के दिशा निर्देश में विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा कछवा क्षेत्र के केवटाबीर गांव में स्थित मुसहर बस्ती एवं जगतानंद आश्रम में टीबी रोग के विषय में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जियो टैगिंग लोकेशन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के कुछ मरीजों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने का भी कार्य किया गया।
सतीश शंकर यादव द्वारा अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए कहा गया कि आप सभी में किसी भी व्यक्ति को या आपके नजदीकी को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आने या खांसी के साथ बलगम या खून आना, सीने में दर्द बना रहना, रात को अक्सर बुखार आना, वजन में गिरावट आना या भूख न लगने की शिकायत हो तो तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर वहां उपलब्ध नि: शुल्क जांच एवं इलाज कराने के साथ साथ टीबी रोगी के खाते में प्रतिमाह निक्षय पोषण योजना के तहत दिए जा रहे रुपया 500 का भी लाभ उठाएं, साथ ही अपने व अपने परिवार एवं पास-पड़ोस के लोगों को इस जानलेवा बीमारी से सुरक्षित भी बनायें रखे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान कछवा सीएचसी के एसटीएस प्रदीप कुमार मौजूद रहे।