मिर्जापुर।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी रोग को समाप्त करने के लिए गए संकल्प को पूरा करने के क्रम में 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक पूरे जनपद में दस्तक अभियान के माध्यम से आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से घर-घर संपर्क कर टीबी के लक्षणों से लोगों को परिचित कराते हुए क्षय रोगी की खोज की जाएगी।
खोज के दौरान मिले संदिग्ध रोगी की जांच विभाग द्वारा कराने के उपरांत मिले रोगी को उपचार पर लेते हुए उन्हें समस्त सरकारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही खोजी टीम सदस्य को प्रति धनात्मक टीबी रोगी के पुष्टि के उपरांत उन्हें रुपया 500 प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिया जाएगा।
इस क्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि अभी तक टीवी रोगियों की खोज इस योजना के माध्यम से की जाती रही, जिसमें जनपद के 10 वह 20% जनसंख्या को टारगेट किया जाता रहा है लेकिन अब दस्तक अभियान के दौरान 100% जनसंख्या टारगेट करते हुए टीबी रोगी को खोजने का प्रयास विभाग द्वारा किया जाना है।
उपरोक्त कार्योपरांत टीबी जैसे गंभीर व जानलेवा बीमारी से मुक्ति की संभावना प्रबल हो सकती है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत वह डीपीसी संध्या गुप्ता तथा अश्वनी कुमार द्विवेदी, अशोक कुमार मौजूद रहे।