क्राइम कोना

पुरानी रंजिश में बहु के सामने ससुर की हत्या, बहुत ने भागकर बचाई जान

0 खेत में शौच करने की बात कहकर शुरु किया रगरा और कर दी हत्या 
मिर्ज़ापुर।
बहु के सामने ससुर की बेरहमी से पिटाई करने के बाद कुल्हाड़ी से काट कर वृद्ध की हत्या कर दी गई। पहले लाठी डंडों से पीटकर घायल किया गया और फिर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। चीख पुकार सुनकर दौड़ी बहु को भी हमलावरों ने दौड़ाया, जिसने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुची पुलिस ने हत्यारे समेत तीन को हिरासत में लिया है। घटना कछवा थाना क्षेत्र के बिदापुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार कछवा थाना क्षेत्र के विदापुर गांव के रहने वाले चुन्नीलाल यादव (62) पुत्र स्वर्गीय सरजू यादव को खेत में शौच करने से मना करते हुए पुरानी रंजिश के कारण लाठियों और धारदार हथियार से पीट कर हत्या कर दिया गया। मृतक के परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार में से तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर थाने ले आयी वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के पुत्र ने बताया कि चार दिन पहले हमारे खेत में आरोपितो का गाय चर गया था, जिसको लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले से भी पुरानी रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार को सुबह मेरे पिता खेत में शौच करने गये थे।मौका पाकर आरोपितो ने गाली गलौज देते हुए अपने खेत में शौच करने की बात कह कर विवाद कर बैठे और इसी दौरान लाठियों एवं धारदार हथियार से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने आरोपितो में मूलचन्द यादव (करिया) उसके तीन पुत्र में सुरेन्द्र यादव और रवीन्द्र यादव को मौके से पकड़कर थाने ले आयी वही चौथा आरोपित महेन्द्र यादव फरार हो गया। मौत होने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। थाने पर सीओ सदर पहुंचे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!