ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
शुक्रवार को भरूहना स्थित अपना दल (एस) के जिला कार्यालय पर देश के प्रथम उप मप्रधानमंत्री व गृह मंत्री आधुनिक भारत के निर्माता लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 67 वीं परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य अतिथि अपना दल एस के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल ने लौह पुरूष सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्चन कर उनको याद किया। मुख्य अतिथि अपना दल एस के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल ने श्रद्धान्जलि सभा को सम्बोधित करते हुये कहा मकि लौह पुरूष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के अदभुत शिल्पी थे। जिनके हृदय में भारत बसता था 562 देशी रियासतों का एकीकरण विश्व इतिहास का एक सहासिक कार्य और रक्त हीन क्रांती सरदार पटेल के प्रयासों से ही सम्भव हो सका उनका कहना था भारत का आधार किसान और मजदूर पर है सरदार पटेल मन, वचन, तथा कर्म से एक सच्चे देश भक्त थे मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल अपूर्व संगठन, शक्ति एवं शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखने वाले सरदार पटेल आज युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज सरदार पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर अपनी भावान्जलि के साथ शत् शत् नमन करते हैं उन्ही के कारण आज देश की एकता और अखण्डता सुरक्षित है। अध्यक्षता करते हुये अपना दल एसे के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल कर्म और संघर्ष को वे जीवन का एक ही रूप समझते थे सरदार पटेल अनुशासन प्रिय और कर्मठ व्यक्ति थे। उन्होने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल के कारण आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता में है राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं योगदान के कारण आज विश्व के श्रेष्ठ राजनीतिज्ञों के श्रेणी में सरदार पटेल याद किया जाता है। सच्ची श्रद्धान्जलि यही होगी कि पूरा देश विकास के पद पर आगे बढे भारत फिर से सोने की चिडिया बने यही लौह पुरूष सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाना है। श्रद्धान्जलि सभा का संचालन दुर्गेश पटेल ने किया। श्रद्धान्जलि सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, रामलोटन बिन्द, ज्ञान चन्द्र कनौजिया, ज्ञान शिला सिंह, पूनम सिंह, कलावती दूबे, भावना सिंह, अवधेश सिंह, उदय सिंह, राधेश्याम पटेल, सत्यनरायन, बन्धू पटेल, लाल बहादुर सिंह, पप्पू पटेल, रेखा देवी, राजकुमार पटेल, राजदीप, गिरीश चन्द्र, जयशंकर, सत्यनरायन प्रजापति, अनिल सिंह, आदि प्रमुख सैकडो की सख्ंया में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।