मिर्जापुर।
नगर क्षेत्र में विंध्याचल को जोड़ने वाले अंडर ग्राउंड मार्ग पर जल जमाव और जनता की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में लखनऊ पहुंचा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नगर के नटवा एवं दूधनाथ रेलवे पुल के नीचे जलजमाव तथा विभिन्न सड़कों के दुर्दशा पर चर्चा किया गया।
एक तरफ विंध्य कारीडोर का निर्माण कर भक्तों को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है वहीं कई फीट जल जमाव के चलते वाहनों का गुजरना बंद हो जाता हैं। वाहन के साइलेंसर में अक्सर पानी जाने से चार पहिया वाहन जहा तहा खड़े होने से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।
जन समस्या की बात जिले में विकास की चर्चा के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि नगरवासियों के इस समस्या का समाधान अबिलम्ब होगा।
सीएम से मुलाकात करने वालों में सांसद रामशकल, राजबहादुर , मनोज श्रीवास्तव, केशव तिवारी एवं संजय पटेल साथ मे उपस्थित रहे।