जन सरोकार

गहमागहमी के बीच संपन्न क्षेत्र पंचायत पहाडी की बैठक मे 5 करोड़ 50 हजार का लेबर बजट पास

0 बैठक में विजली पानी सड़क आदि बुनियादी समस्याओं का रहा चर्चा

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(पड़री)।

विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक प्रांगण में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख पुष्पलता पंडा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे क्षेत्र पंचायत सदश्य व ग्राम प्रधानो के मौजूदगी में 5 करोड़ 50 हजार का मनरेगा बजट तथा 90 लाख का क्षेत्र पंचायत चतुर्थ राज्य वित्त का बजट पास किया गया। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी भावना यादव ने पिछले बजट में कराए गए कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी दी एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी। बैठक में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदसयो द्वारा आरोप व प्रत्यारोप का झड़ी लगी रही।

बैठक में ग्राम प्रधान संजय धर दुबे, प्रधान इसरावती देवी, प्रधान मंजू देवी समेत कई प्रधानों ने बताया कि जल निगम द्वारा लगाई गई करोङो रुपये से बनी टंकी घटिया सामग्री से बने होने के कारण बंद पड़े है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल हेतु परेशान होना पड़ रहा है एवं हिनौती प्रधान इसरावती देवी ने कहा की मेरे ग्राम सभा के शिवगढ़ गाव में बन रहा सीएससी 10 वर्ष बीत जाने के वाद भी अभी अधूरा पड़ा है जिससे लोगो को दवा इलाज हेतु काफी दिक्कत हो रही है। अतः उसे त्वरित निर्माण पूर्ण कराकर चालू कराया जाए। सिचाई ब्यवस्था के मद्देनजर बिजली की आँख मिचौली बाधो का पूर्ण रुप से जर्जर हो जाना और एफ सी आई गोदामो पर धान खरीद को लेकर किसानों को समस्या बैठक में कुछ क्षेत्र पंचायत सदशयो ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मान न मिलने,क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा का कार्य न कराए जाने, मीटिंग की सूचना समय से न देना व अन्य बिन्दुओ को लेकर काफी सोर सराबा हुआ जिसे लेकर लगभग एक घंटे तक सदन का कार्यवाही बाधित रहा। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष पडरी विश्वजोति राय ने लोगो को शांत कराकर व समझा बुझाकर बैठक पुनः शुचारु रूप से शुरु कराया। लगभग दो घंटे तक सदन अनवरत चलता रहा।

बैठक में एडियो पंचायत धनञ्जय कुमार, एडीओ एजी मौनी राम, एडीओ सी भरत लाल यादव , एडीओ आईएसवी वीरेंद्र कुमार पांडेय, जेई आरईएस सुभाष सिंह, लेखाकार सुरेश कुमार पांडेय आदि लोगो ने विकास के कडी में अपना विचार रखा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता देवी,रेखा देवी, बाल गोविंद, बिंदु शर्मा, पुष्पा शर्मा, श्यामा देवी, सविता सिंह, राजाराम, शिवरती देवी, प्रधान पडरी निशा देवी, अर्जुन पटेल, दिलवा देवी, पार्वती देवी, नखड़ू यादव, द्वारिका गुप्ता, अहिल्या देवी, सुधाकर तिवारी, मीरा देवी, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, लक्षनधारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत धनञ्जय कुमार ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!