खेत-खलियान और किसान

बाण सागर परियोजना के छूटे कार्य जुलाई तक पूर्ण हो -जिलाधिकारी

  सिचाई विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो/योजनाओ हेतु बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे सिचाई विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो/योजनाओ के सम्बन्ध में बैठक की गयी। सोन नदी पर मध्य प्रदेश राज्य के जनपद सहडौल में बाण सागर बांध बनाकर उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद मीरजापुर मे अवस्थित अदवा जलाशय, मेजा जलाशय एवं जरगो जलाशय को अतिरिक्त पानी 01 अक्टूबर से 28 मई मध्य उपलब्ध कराकर इस जलाशयो से निकलने नहर प्रणालियो के माध्यम से जनपद मीरजापुर मे 75,309 हेक्टेयर एवं प्रयागराज मे 74,823 हेक्टेयर कुल 1,50,132 हेक्टेयर अतिरिक्त संचयन क्षमता का सृजन किया जाता है।

बाण सागर परियोजना के काम को पूरा न होने पर जिलाधिकारी द्वारा बाण सागर के सम्बन्धित अधिकारियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कठोर चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि बाण सागर के सभी कार्यो को माह जुलाई के अन्त तक किसी भी दशा मे पूर्ण कराते हुये बाण परियोजना के नहर मे पानी छोड़ा जाये ताकि किसानो को सिचाई के लिये इसका लाभ मिल सकें। जरगो डैम, मेजा डैम, सिरसी डैम एवं अदवा डैम सहित जनपद के सभी डैम एवं बन्धो को अधिकारी भ्रमण कर परीक्षण कर ले जिस भी डैम/बन्धो एवं चेक डैमो मे पानी का सीपेज हो रहा हो उसे शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जनपद मे निर्माणाधीन ऐसे चेक डैम जो पूर्ण करा लिये गये हो उसकी सूची जन प्रतिनिधियो को उपलब्ध कराया जायें तथा उनसे उसका स्थलीय निरीक्षण कराकर उन्ही के द्वारा लोकार्पण कराया जायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि सभी तालाबो एवं चेक डैमो पर बोर्ड लगवाते हुये वृक्षारोपण सुनिश्चित कराये तथा चेक डैमो पर सी0सी0 कैमरा लगवाना सुनिश्चित कराये। नहरो की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि नहर किसानो के फसल उत्पादन की प्रमुख कड़ी है अतएव सभी नहरो को समय पर सफाई कराते हुये सीपेज के मरम्मत काराया जाये एवं यह सुनिश्चित किया जाये कि नहरो के टेल तक पानी अवश्य पहुॅचे। उन्होने कहा कि सभी नहरो के पुल एवं पुलिया अच्छे ढंग से हो यदि कही टूटे हो या कही पर रेलिंग छूट गया हो तो उसका तत्काल मरम्मत करा लिया जाये। उन्होने यह भी कहा कि नहरो के माध्यम से किसानो के धान की फसल को सिचाई के लिये पानी समय से उपलब्ध कराया जायें ताकि किसानो को किसी भी प्रकार परेशानी नही उठानी पड़े। समीक्षा बैठक में जनपद के सभी डैम, बन्धो व चेक डैमो मे उपलब्ध पानी के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने थोथा माइनर, हथिया/बरवटा नदी, चुनार के खुटहा माइनर, नरायन घाट, दुबरहा चौराहा से गजिया मनकड़ी तक आदि अनेक शिकायतो को तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया।बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, वैभव सिंह अधिशाषी अभियन्ता नहर प्रखण्ड, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई कार्य मंण्डल, अधिशाषी अभियन्ता सिरसी बाढ़ प्रखण्ड, सिचाई प्रखण्ड, जन निगम, लघु सिचाई उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!