मिर्जापुर।
कोरोना काल से प्रभावित महिलाओं तक सरकारी की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जाएंगी। इसके लिए 19 जुलाई से 10 सितंबर तक ब्लाकवार अभियान चलेगा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विशेष कैंप आयोजित कर महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से उन्हें लाभान्वित करने को कहा है।
जिला प्राबेशन विभाग नवीन लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरवाने के लिए जनपद के सभी ब्लाक, नगर पालिका में कैंप लगाया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि 19 जुलाई को विकास खंड छानबे, 24 जुलाई को पहाड़ी, 26 जुलाई को कोन, 31 जुलाई को मझवां में कैंप लगेगा।
वहीं दो अगस्त को विकास खंड सिटी, सात अगस्त को जमालपुर, नौ अगस्त को नरायनपुर, 16 अगस्त को सीखड़, 21 अगस्त को पटेहरा कला, 23 अगस्त को राजगढ़, 28 अगस्त को हलिया, 31 अगस्त को लालगंज, चार सितंबर को नगर पालिका मीरजापुर, छह सितंबर को नगर पालिका चुनार, आठ सितंबर को नगर पालिका अहरौरा और 10 सितंबर को नगर पंचायत कछवां में शिविर लगेगा।