मिर्जापुर।
रविवार को रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने राजगढ़ पटेल नगर बाजार मे सेनेटरी, टाइल्स एवं नल टोटी की दुकान का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर दुकान के मालिक अंकित सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, बच्चा सिंह, राधा बल्लभ दुबे, राकेश सिंह पूर्व प्रधान, मुकेश सिंह एडवोकेट, रोहित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ग्राम- सोनबरसा खमरिया विकास खंड- राजगढ़ विधान सभा- मड़िहान में कमला तिवारी के घर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की एवं ग्राम रामपुर बरहो में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताश नागेंद्र नाथ मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र के घर जाकर उनका हालचाल लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेर, राधा बल्लभ दुबे, सुरेंद्र दुबे, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, कप्तान, भुवनेश्वर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ग्राम- सेमरा बरहो विकासखंड- राजगढ़ विधानसभा- मड़िहान जिला- मिर्जापुर में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह के घर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की एवं राजगढ़ बाजार में सुजीत केसरी के यहां जाकर वहां के लोगों का हाल-चाल लिया। इसके पश्चात ग्राम- इमिलिया 84, करौदा मे रुककर हालचाल लिया। इस अवसर प ओमप्रकाश सिंह, सुजीत केसरी, सहेंदर मौर्या, हीरालाल पांडेय मंत्री ने भावां बाजार में चाय पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से क्षेत्रीय लोगों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
लालपुर नौडीहा विकास खंड- राजगढ़ में आदित्य नारायण सिंह (अध्यापक) की पत्नी आराधना कौशल जो की अध्यापिका थी, मोटरसाइकिल द्वारा विद्यालय से लौटते वक्त एक्सीडेंट होने पर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, रविवार को उनका निधन हो गया, उनके डेड बॉडी घर पर पहुंचने पर उनके परिजन काफी रोने बिलखने लगे, क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यह दुखद समाचार सुनकर मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन तत्काल उनके दरवाजे पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिजन को दुख सहने की शक्ति दे। इस अवसर पर आदित्य नारायण सिंह, मोती सिंह, कैलाश सिंह, ओम राहुल सिंह, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।