0 लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
ड्रमंन्डगंन्ज (हलिया)।
डीएफओ मीरजापुर पी एस त्रिपाठी ने रविवार शाम पांच बजे ड्रमंडगंज वन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ ने अभिलेखों का निरीक्षण किया और वनक्षेत्राधिकारी वी के तिवारी से पौधरोपण तथा राजस्व से संबंधित जानकारी प्राप्त की उन्होंने अभिलेखों में आय दर्ज नही करने पर नाराजगी जताई और अभिलेखों को ठीक से दुरुस्त करने की हिदायत दी। डीएफओ ने मौजूद वनकर्मियों से वनरेंज में खनन तथा अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की हिदायत दी उन्होंने वनक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का रेंजर को निर्देश दिया। डीएफओ ने वनकर्मियों को वन तथा वन संपदा की सुरक्षा में लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया। कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएफओ ने वन क्षेत्राधिकारी से वनरेंज में कराए गए पौधारोपण तथा बीज बुआन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और लगाए गए पौधों की सुरक्षा में लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया उन्होंने रेंजर को वनक्षेत्र में रात्रिगश्त बढ़ाए जाने पर बल दिया। इस दौरान वनक्षेत्राधिकारी वी के तिवारी, वनरक्षक संजीव कुमार पटेल, सर्वेश पटेल, सियाराम पाल, संजय पाठक, रमाशंकर चौरसिया आदि मौजूद रहे।