0 कार्यकर्ताओं ने इक्यावन किलो का गजरा पहनाकर राज्यमंत्री, जिलाध्यक्ष और निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख का किया स्वागत
मिर्जापुर।
मंगलवार को ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने शपथ ग्रहण कराया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहाकि आप सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान गण के साथ मिलकर गांव का एवं ब्लाक का विकास करे और सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए।
इस अवसर पर विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि से ख्यातिलब्ध भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से ऊर्जा राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया और इक्यावन किलो का गजरा पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री ने ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, गंगासागर दूबे, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजगढ़ प्रवीण कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, मंडल शक्तेशगढ़ के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, मंडल अहरौरा नगर के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं प्रधान गण उपस्थित रहे।