0 देश का हर नागरिक हैं सैनिक
मीरजापुर।
कोविड 19 की चपेट से लोगों को बचाकर उनके परिवार की खुशहाली बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्याओं ने वैक्सीनेशन अभियान चलाया । नगर के संगमोहाल स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में टीकाकरण किया गया । यह अभियान भाजपा की जिला उपाध्यक्ष व वैक्सीनेशन जिला सहसंयोजक श्रीमती निर्मला राय के नेतृत्व में किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पद से जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने लोगों के उत्साह की सराहना की । अभियान की सफलता पर कहा कि यह वैक्सीनेशन देश और समाज की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है । इस अभियान में भागीदारी कर वैक्सीन का डोज लेना भी देश सेवा से कम नहीं हैं । कहा कि भारत सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार कोविड 19 से जारी जंग को लड़ रही है । देश और प्रदेश का एक एक नागरिक सैनिक की भूमिका में अदृश्य दुश्मन को अपना टीकाकरण कराकर हरा सकता है । बिना हथियार के इस जंग में जन जन को अपने दायित्व के निर्वहन करने की जरूरत है । तभी देश, प्रदेश और समाज की खुशहाली को कायम रखा जा सकता हैं।
स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने वाली भाजपा नेत्री निर्मला राय ने कहा कि परिवार की खुशहाली हम सबके जागरूकता से ही संभव है । एक चहारदीवारी के अंदर रहने वाला ही हमारा परिवार नही है । हमारा मोहल्ला, जिला, प्रदेश और देश का हर नागरिक हमारे परिवार का सदस्य है।
इस मौके पर जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय, व संतोष गोयल , जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व काशी क्षेत्र मंत्री जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर साहू, अखिलेश अग्रहरि एवं सुरेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव ने किया !