खेत-खलियान और किसान

किसान महापंचायत में कृषि समस्याओं पर विमर्श 

  जमुई। 
चुनार थाना क्षेत्र भरेहटा में धुई बाबा के पवित्र धाम के प्रांगण में भारतीय किसान सेना के तत्वावधान में किसान महापंचायत किया गया, पंचायत में किसानों की समस्या, कृषि उपज के उचित दाम ना मिलना, बढ़ती महंगाई, डीजल, पेट्रोल वृद्धि से कृषि कार्य में असुविधा होना, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून सरकार द्वारा 2022 तक किसानों का इनकम दोगुना करने की झूठे वादे पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया, भारतीय किसान सेना के संगठन को गांव स्तर तक बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
   किसान महापंचायत में भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर के डा०राम राज पटेल ने कहा कि आजादी के बाद से सरकार लगातार किसानों के साथ धोखा करती आ रही है, देश के किसानों का दुर्भाग्य है की फैक्ट्री में निर्मित सामान का मूल्य फैक्ट्री मालिक तय करता है लेकिन किसानों की उपज का दाम बिचौलिया तय करता है ,2014 में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में जाकर वादा किया था कि मेरी सरकार बनेगी तो उच्चतम समर्थन मूल्य सीटू प्लस की गारंटी का कानून बनाउंगा तथा 2022 तक किसानों का इनकम दो गुना कर दूंगा लेकिन इनकम दो गुना न होकर आधा हो गया तथा किसानों का उपज खुले मार्केट में न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे दाम पर बिक रहा है जैसे गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंटल है जो खुले बाजार में ₹1400 रुपये प्रति कुंतल बिक रहा है।
डा० पटेल ने कहा कि सरकार किसानों का आवाज दबाना चाहती है किंतु किसान संगठित हो रहे हैं, झूठे वादे करने वाले नेताओं को चुनाव में सबक अवश्य सिखा देंगे क्योंकि देश में झूठे और फ्राड लोग सत्ता पर काबिज हैं और मनमाने कार्य कर रहे हैं जिस दिन किसान खेती बंद कर देगा उस दिन सारा व्यापार बंद हो जाएगा और देश में भुखमरी फैल जाएगी ,किसान महापंचायत में किशनगढ़ लालमणि सिंह पटेल, भारतीय किसान सेना के जिलाध्यक्ष अशोक दीक्षित, अनिल सिंह, अशोक सिंह, चंदन सिंह, रामकृष्ण सिंह, अमन सिंह, अवधेश सिंह, अमरनाथ सिंह, गुलाब सिंह, मोहम्मद अब्बास, शंभू सिंह, सुभाष सिंह, माधव सिंह, तेजबली सिंह, संजय सोनकर, श्याम लाल सिंह, अवधेश सिंह इत्यादि लोग प्रमुख लोगों के साथ काफी किसान उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!