मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति 2019-20 के उपसमिति के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद मीरजापुर के विकास खंंड मझवॉ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, कछवॉ थाने में महिला हेल्प डेस्क, राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), एन आर सी सेंटर, जिला महिला चिकित्सालय, जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सााथ ही वृद्ध महिला आश्रम में माताओं के बीच फल वितरण किया गया। विकास खंंड सिटी के प्राथमिक विद्यालय बरकछा खुर्द के आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। इस अवसर पर समिति की सदस्य मझवॉ विधायक शुचिस्मिता मौर्या उपस्थित रहीं।