खास खबर

दूषित पेयजलापूर्ति से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ा

चुनार।
जलकल द्वारा दूषित पेयजल आपूर्ति से मुहल्ले में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ा मुहल्ले वासियों ने सभासद के माध्यम से सक्षम अधिकारी को कराया अवगत, इसके वावजूद अधिकारी मौन।
नगरपालिका क्षेत्र के पीरवाजी शहीद मुहल्ले में लगभग महिनें भर से घरेलू पाइप कनेक्सन के टोटी से बालू युक्त गंदे काले रंग की पेयजल आपूर्ति होने से मुहल्ले वासियों में संक्रामक रोग फैलने का चिंता सताने लगा है।
ताज्जूब तो इस बात की है कि मुहल्ले वासियों ने सभासद के माध्यम से जलकलअभियंता सौरभ सिंह को अवगत करा दिया है, वावजूद इस बावत चुप्पी साधे रहना शायद दूषित पेयजल से संक्रामक रोग फैलने का इंतजार किया जा रहा है। लोग दूषित पेयजल को कपड़े आदि से छान कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
समय रहते विभाग अगर नहीं चेता तो मुहल्ले में संक्रामक रोग के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जलकल अभियंता से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि सभासद द्वारा जानकारी दी गई है और आज मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!