जन सरोकार

सरकार हर जरुरतमंद की जरुरत पूरी करने के लिए तत्पर: श्यामसुंदर केशरी

मिर्जापुर।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के उद्घाटन के अवसर पर मिर्जापुर के विजयपुर कोठी स्थित दुकान नंबर 50 में गुरुवार को योजना के अंतर्गत राशन वितरण नि:शुल्क किया गया।
    भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि दूर दृष्टि और पक्का इरादा रखते हुए देश प्रदेश के सर्वसमाज के हित में निर्णय लेने वाले हम सबके पीएम मोदी जी देशवासियो की आवश्यकताओं को अच्छी तरह समझते हैं और नित नवीन योजनाओं के माध्यम से पात्रों तक पहुंचा रहे हैं। पांच अगस्त के ऐतिहासिक दिवस को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” लागू कर जरुरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।
बताया कि अन्न उत्सव की तैयारियां प्रशासन व पूर्ति विभाग ने व्यापक स्तर पर किया था। उत्सव के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कोटे की दुकानों पर सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री का संबोधन अधिक से अधिक लोग सुन सकें, इसके लिए दुकानों पर टीवी की भी व्यवस्था की गई थी। भाजपा नेता श्यामसुंदर केशरी ने पीएम को संबोधन को भी सुना।
     कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्याम सुंदर केशरी, महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नीरू श्रीवास्तव, नगर पूर्वी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सेक्टर संयोजक गुंजन चौधरी, बूथ अध्यक्ष देवी सेठ, अभिषेक अग्रहरी आदि कार्यकर्ताओं के साथ ही ईओ नगरपालिका व कोटेदार शैलेश अग्रहरि भी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!