मिर्जापुर।
शुक्रवार को अपना दल एस माननीय जिला अध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद जी के नेतृत्व में हलिया एवं रतेह जोन की समीक्षा एक साथ क्रेडा प्रशिक्षण केंद्र में लेते हुए हलिया जोन अध्यक्ष राजेश्वरी सिंह एवं रतेह जोन अध्यक्ष जनार्दन कोल द्वारा अध्यक्ष को समीक्षा के दौरान संगठन के कमियों से अवगत कराया एवं संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया।
जिला अध्यक्ष संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया और कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल एस पार्टी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर मजबूती से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिले जिसके तहत कम से कम 10 नवयुवक एवं सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किया जाएं। हलिया जोन अध्यक्ष ने कहा कि अपना दल एस हलिया जोन में हर तरफ से पार्टी के योद्धा मजबूती से खड़े है एवं रतेह जोन अध्यक्ष ने कहाकि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का विश्वास हम टूटने नहीं देंगे और हर तरह से रतेहं का हर पदाधिकारी मजबूती से अपना दल एस के निर्देशों का अनुपालन करते रहेंगे एवं कराते रहेंगे।
अपना दल एस की आन बान शान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में दिशा निर्देश दिया गया कि कार्यकर्ता हमारे संगठन की रीढ़ है उनको हमेशा जिला कार्यकारिणी के लोग अपना दिशा निर्देश प्रदान करते रहे और आने वाले 2022 विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा विधायक देने का कार्य करें। इसी तर्ज पर जिला अध्यक्ष जी द्वारा समस्त जोनों में संगठन के कमियों को जगह-जगह ज़ोन की समीक्षा की जा रही है।
जोन समीक्षा के दौरान युवा जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विकास सोनकर,रमेश मौर्य, राजकुमार, रमेश कुमार पटेल, उमेश पटेल, बैजनाथ, शशी पटेल एवं रतेहं जोन इंदु पटेल, विकास कोल, राजेंद्र प्रसाद, कमलेंद्र सिंह, पन्नालाल मौर्य, विकास कुमार, भाई लाल, सुशील कुमार पटेल, आदि लोग समीक्षा के दौरान मौजूद रहे।