खास खबर

काशी, प्रयाग व विंध्य का पर्यटन त्रिकोण बनेगा, टी डब्लू ऐ के सदस्यों ने किया भ्रमण

० ईको, रुरल व धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन सकता है चुनार – मिर्ज़ापुर, टी डब्लू ऐ के सदस्यों ने किया भ्रमण

० मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई टुरिज़म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन वाराणसी की बैठक ,

० मिर्ज़ापुर मण्डल में है कई ऐतिहासिक धरोहर , काशी के टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की हुई पहल

मीरजापुर।

वाराणसी के आस पास जनपद के पर्यटक स्थल को यहाँ के पर्यटन सर्किट से जोड़ने की योजना के तृतीय चरण मे टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टी डब्लू ऐ) के सदस्यों ने चुनार व मिर्ज़ापुर का दौरा किया व मंडलायुक्त विंध्याचल की अध्यक्षता में छेत्र के पर्यटन विकास पर चर्चा की।

बैठक व दौरे का मुख्य उद्देश चुनार – मिर्ज़ापुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों को कनेक्ट कर एक केंद्रीकृत टूर पैकेज बनाना है, बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त विंध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि सम्पूर्ण विंध्याचल मण्डल में कई ऐसे पर्यटक स्थल है जिनको प्रचारित कर पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी छेत्र में पर्यटन विकास में तीन महत्वपूर्ण बिंदु है “ क्राफ़्ट , कल्चर व क्विज़ीन (व्यंजन)” और पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमी आगे आए और पीपीपी मॉडल पर चीज़ों को संयुक्त रूप से विकसित करे इसमें प्रशासन द्वारा हर उचित सुविधा दी जाएगी । टुरिज़म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी दिए।

नवीन कुमार सहायक पर्यटन अधिकारी मिर्जापुर , टी डब्लू ऐ अध्यक्ष राहुल मेहता , उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह , विक्रम सिंह , गौतम पांडेय, मुकुल दुब , अजय सिंह, देवेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अभिषेक संकरित, पी एन सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, उत्कर्ष बक्शी, अनूप प्रसाद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!