आपका समाज

बरनवाल सेवा समिति के उत्थान के लिए सामाजिक एकता और दृढ़ता आवश्यक: विवेक

० वन विहार कार्यक्रम में जुटे बरनवाल समाज के सैकड़ों लोग  
मिर्जापुर। 
शनिवार को बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के तत्वावधान मे वन विहार कार्यक्रम निम कौड़ी बाबा आश्रम अष्ट भुजा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने की।
  कार्यक्रम का शुरुआत महाराजा अहिबरन जी की प्रतिमा पर संरक्षक जगन्नाथ जी बरनवाल, ओमकार जी बरनवाल, गिरीश जी बरनवाल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।
   अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने कहाकि बरनवाल समिति के उत्थान के लिए बरनवाल समाज के हर व्यक्ति को एकजुट होना पड़ेगा तथा कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करके अपनी एकता को दिखाना पड़ेगा तभी समाज के लोग अपनी बातों को दृढ़ता से कहीं रख पाएंगे।
   कार्यक्रम में समिति के सह मंत्री आशुतोष बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम के प्रभारी समिति के उपाध्यक्ष गौरव बरनवाल, सहप्रभारी सचिन बरनवाल को अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए धन्यवाद कहा।
महिला समिति की अध्यक्षा सविता बरनवाल, मंत्री रेणुका बरनवाल, कोषाध्यक्ष आराधना बरनवाल आदि महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के मनोरंजन गेम का आयोजन किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!