धर्म संस्कृति

श्यामसुंदर केशरी पुन: बने बरियाघाट श्री  रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, सपरिवार किया रुद्राभिषेक

मीरजापुर।

श्री पंचमुखी महादेव मंदिर बरियाघाट के सत्संग भवन में रविवार को संपन्न चुनावी बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता श्यामसुंदर केशरी को मंगलवार को पुुुनः सर्वसम्मति से लगातार दूूूूसरी बाार बरियाघाट श्री रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद बातचीत मे अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि पूर्वांचल मे सबसे बडे आयोजन के लिए शुमार दशमी मेले को और भी सुचारू एवं बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा। प्रयास होगा कि नयी कमेटी बरियाघाट पंचमुखी महादेव मंदिर के विशेष विकास सहित अन्य उपलब्धि लेकर आये।

बता दें कि कमेटी की संपन्न हुए बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की कार्यकारिणी के सफलतम कार्यकाल को देखते हुए उसी कार्यकारिणी को दोबारा मनोनीत किया जाए। ऐसे में सभी लोगों ने करतल ध्वनि से श्यामसुंदर केशरी को अध्यक्ष, अक्षयबर नाथ केसरवानी को महामंत्री, प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना। साथ ही बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कमेटी के पूूूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित अन्य सदस्यों ने माला पहनाकर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं उनकी टीम को शुभकामना दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक केे उपरांत रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सपरिवार रुद्राभिषेक किया। कमेटी केेे सदस्यों ने प्रतिभाग कियाा और प्रसाद वितरण किया गया।

प्रमुख रूप से भाजपा नेता विवेक बरनवाल, संजय यादव, जसविंदर सिंह सरना, अखिलेश अग्रहरि, लक्ष्मण उमर, डा० एसएन विश्वकर्मा, शशांक टंडन, कौशल श्रीवास्तव, रामकुमार विश्वकर्मा, रविशंकर साहू, गोवर्धन यादव, मनमोहन वैशवार, रवि पूरवार, निर्मला राय, गायत्री देवी, पूनीत अग्रवाल, पुलक श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, विष्णु सोनकर, आनंद अग्रवाल,  प्रवीण सर्राफ, धवल जायसवाल, राधेश्याम गुप्त, अमित श्रीनेत, श्याम सिंह, शिवसरन राय, उमा जायसवाल, नितिन गुप्त, पवन मालवीय, लक्ष्मण ऊमर, विश्वनाथ अग्रवाल, रजत श्रीवास्तव, मृदुल मेहरोत्रा, रविंद्र कुमार गुप्त, अनूप सर्राफ, सत्येंद्र कुमार पांडेय, संतोष गुप्ता, संजय यादव, मयंक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मदन गोपाल जायसवाल, किशन गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, बाबा गुरू, बृजेश यादव, पंकज चंदेल, प्रसून पुजारी, अजय गुप्ता, शैलेष दूबे, लक्ष्मण गढ़ईया, शिवम कसेरा, लवकुश ऊमर, विपिन कुमार, संतोष ऊमर, अशोक यादव आदि ने बधाई दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!