धर्म संस्कृति

मां विंध्यवासिनी दरबार में एक किलो सोने से निर्मित मुकुट व चरण भक्त ने किया माँ को समर्पित

मिर्जापुर।
  विंध्याचल में रविवार को  एक भक्त द्वारा एक किलो वजन में सोने से निर्मित मुकुट व चरण माँ विन्ध्यवासिनी को अर्पित किया गया।
    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की प्रातः मंगला आरती में श्रद्धा से ओतप्रोत एक भक्त द्वारा निज मनोकामना की पूर्णता पर अपने पुरोहित की प्रेरणा से सुंदर नक्काशीदार एक मुकुट व एक जोड़ा चरण माँ की सेवा में भेंट किया। दर्शनार्थी व तीर्थ पुरोहित का नाम गोपनीय रखने की बात पर एक स्थानीय ने उक्त विषय मे जानकारी उपलब्ध कराई है।
   मां विंध्यवासिनी के दरबार में आज रविवार को जिस अज्ञात भक्त के द्वारा 1 किलो का सोने का मुकुट जो मां को अर्पित किया गया है, उसका सिर्फ लोगों को पता ही नहीं चला, बल्कि उस भक्त ने अपना नाम कहीं भी प्रदर्शित नहीं किया। ऐसे भक्त को विंध्य मीडिया वेंचर्स की ओर से सादर साधुवाद देते हुए एडीटर इन चीफ ने माता से यही प्रार्थना किया है कि इस भक्त की हमेशा मुरादें पूरी करें न। खास बात बताना यह है कि यहां आज के दौर में अधिकांश लोग यदि केला भी बांटते हैं, तो वह  केला कम बाटेंगे और फोटो खिंचवाने में ज्यादा मशगूल रहेंगे, ताकि उनका प्रचार प्रसार हो जाएं और यही नहीं कोई भी कार्य करेंगे, तो वह फोटो जरूर  खिचवांएगे और नाम जरूर मीडिया को बताएंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!