खेत-खलियान और किसान

मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना की सीक्षा बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ’’मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना’’ योजनान्तर्गत प्राप्त दावो की स्वीकृत/अस्वीकृत के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुयी। सभी उप जिलाधिकारी गण द्वारा परीक्षणोपरान्त भूलेख कार्यालयो में उपलब्ध करायें गयें पत्रावली को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया।

इस योजना से सम्बन्धित कुल 33 आवेदनो में 13 स्वीकृत 19 अस्वीकृत एवं 02 लम्बित किये गये। अधिकतर मामले रेल दुघर्टना, सड़क दुघर्टनात्र बिजली करेंट, बिजली पोल से गिरने, डूबने एवं पुल से गिरने से सम्बन्धित हैं। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यो के द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सभी आवेदन पत्रो की गहन जॉच पड़ताल के बाद ही स्वीकृत या अस्वीकृत किया गया हैं।

समिति में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) हरशिंकर यादव संयोजक तथा सदस्य के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर, चुनार, मडि़हान, लालगंज उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!