News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कर करेत्तर/स्टाफ मीटिंग की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह की बैठक कर समीक्षा की। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने के साथ ही राजस्व बकायों को प्राथमिकता के आधार पर वसूली तेज की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। पाचं वर्ष से लंबित वादों का निस्तारण यथाशीध्र सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया।

मण्डी सचिव अधिशाषी अधिकारी चुनार अहरौरा एवं वाणिज्य कर विभाग को कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने शो कार्य नोटिस देने निर्देश दिया तथा खनिज अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को अनुपस्थित एवं लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी दिया। आबकारी एवं परिवहन विभाग की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुये अपेक्षित प्रगति लाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग कोरोना काल में जो लक्षित प्राप्ति नही की पाये है उसको पूरे वित्तीय वर्ष में लगकर प्राप्त करें इसके लिये सभी को मासिक लक्ष्य से अधिक प्राप्ति करना है।

जिलाधिकारी ने जी0एस0टी0 नामाकंन बढ़ाने हेतु व्यापारियो के लिये कैम्प लगाने का निर्देश दिया। उन्होने यात्री बसो में ओवरलोडेड माल/समानों के चेकिंग के लिये सहायक परिवाहन अधिकारी को निर्देश दिया। इसी प्रकार मण्डी समिति में रात को ट्रको की निकासी एवं उनके बिल की जॉच का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वाणिज्य विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागो के आर0सी0 वसूली एवं जिले के 10 बकायेदारो पर कार्यवाही करते हुये उनसे वसूली हेतु विशेष जोर दिया तथा जी ज्योति बीमा की प्रगति तथा आनलाइन वरासत दर्ज करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें।

आई0जी0आर0एस0 समीक्षा के करते हुये उन्होने सभी अधिककारियो को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतो का ससमय निस्तारण किया जायें। भू राजस्व, स्टाम्प, विद्युत, नगर पालिका, उद्योग, खनिज, विभाग की भी समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0 पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, चुनार, लालंगज, मडि़हान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता एवं संम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!